दो और चार पहिया वाहन से भोजन बांटने पर रोक

एसएसपी ने कहा पुलिस की मदद से बांटे भोजन


वाराणसी। भोजन व राहत सामाग्री बांटना अच्छी बात है लेकिन बांटने के नाम पर लॉकडाउन तोड़ना अपराध की श्रेणी में आयेगा। इस बात को लेकर एसएसपी सख्त हो गये हैं। उनके संज्ञान में आया था कि भोजन बांटने के नाम पर दो और चार पहिया वाहन से ज्यादा संख्या में लोग निकल रहे हैं। ये गलत बात है। उन्होंने राहत समाग्री बांटने वालों से अपील की है कि खाद्य या अन्य सामान संबन्धि पुलिस थाने पर दे और इनके ही सहयोग से वितरण संपन्न कराये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर भोजन बांटने पाया गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होगी।