चंदौली के पांच धर्मगुरूओं ने सीएम योगी से की बात, चकिया से यह रहे शामिल, लॉकडाउन हटाने को लेकर सीएम ने मांगे सुझाव

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने तथा उसके प्रभाव को कम करने को लेकर पूरे यूपी में शासन से लेकर प्रशासन तक हर कोई चौकस है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद यूपी के हर जिले पर अपनी नजर बनाये हुए है और विभिन्न माध्यमों से पल-पल की स्थिति का जायजा ले रहे है। इसी के तहत सीएम ने रविवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से यूपी के सभी जिलों के धर्मगुरूओं से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वार्ता कर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए लॉकडाउन को हटाये जाने को लेकर सभी धर्मगुरूओं से सुझाव मांगे। 
रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चंदौली के भी पांच धर्म गुरू सीएम के साथ वार्ता में शामिल हुए। जिसमें चकिया जामा मस्जिद सदर मुश्ताक अहमद, संस्कृति संजीवनी सेवा संस्थान अखिलानंद महाराज, द किंग चर्च मुगलसराय से फादर विपिन क्राइस्ट, गुरूद्वारा कमेटी मुगलसराय के प्रबंधक सरदार रघुबीर सिंह व कारी शमसाद ईमाम सैयदराजा ने सीएम योगी से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बात की।